कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किसानों के खेतों में पहुंचे उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

कृषि विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किसानों के खेतों में पहुंचे उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल

चंबा 20 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

किसानों के उत्थान के लिए कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है और जिला चंबा के बहुत से किसान इन योजनाओं का लाभ उठा कर नकदी फसलों की खेती कर रहे हैं तथा खेती से स्वरोजगार के रूप में अच्छी आमदन अर्जित कर रहे हैं I लाभार्थी किसानों व अन्य किसानों को नकदी फसलों की खेती करने को प्रात्साहित करने के लिए कृषि अधिकारियों के साथ उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने किसानों के खेतों का दौरा किया I इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रगतिशील किसान तिलक राज पुत्र पूरन चंद गांव पद्दर ग्राम पंचयात ओसल तहसील डलहौज़ी से मुलाकात की तथा कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं से प्राप्त लाभ बारे विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर तिलक राज ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग के माध्यम से अपनी भूमि पर 350 मीटर लंबी सोलर फेंसिंग करवाई है जिसके लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 3 लाख 36 हजार रुपए का लाभ हुआ है।

इसके अलावा अपनी भूमि पर ड्रिप सिंचाई योजना स्थापित करने के लिए भी उन्हें 1 लाख 85 हजार रुपए का अनुदान स्वरूप लाभ मिला है। तिलक राज ने बताया कि अब उनकी भूमि पर कृषि विभाग द्वारा 100% अनुदान पर एक सामुदायिक सिंचाई टैंक का निर्माण किया जा रहा है जिस पर 3 लाख 32 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। तिलक राज ने बताया कि उन्होंने 2.5 बीघा भूमि पर सेब का बगीचा स्थापित किया है तथा बाकी 12.5 बीघा जमीन पर सब्जियों की खेती करते हैं, जिस पर शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, टमाटर, हरी मिर्च और आलू जैसी फसलें उगाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग से माध्यम से संचालित योजनाओं तथा विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन की बदौलत अब उनको कृषि व्यवसाय से अच्छा मुनाफा हो रहा है। इसके उपरांत उपायुक्त चंबा ने तहसील सलूनी की ग्राम पंचायत मंजीर के गंगिया गांव निवासी किसान शिव कुमार पुत्र ज्ञान चंद की खेती का दौरा किया । इस अवसर पर शिव कुमार ने उपायुक्त चंबा को अवगत करवाया कि वर्ष 2016-17 के दौरान 2.0 लाख रुपये की राशि से जल भंडारण टैंक का निर्माण किया है। और वर्ष 2017-18 के दौरान राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना (आरजीएमआईएस) योजना के तहत 1.37 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक आधार पर स्प्रिंकलर प्रणाली (सूक्ष्म सिंचाई योजना) स्थापित करवाई है । इससे सब्जी की खेती का क्षेत्र बढ़ाने में मदद मिली है और उनकी आय में वृद्धि हुई है l

वह पिछले लगभग 8 से 9 वर्षों से विभाग द्वारा बनवाए गए सिंचाई टैंक का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा विभाग द्वारा दी जाने वाली उन्नत किस्मों तथा बीज का इस्तेमाल कर कृषि विभाग की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।इस भ्रमण के उपरांत उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि कृषि विभाग चंबा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है तथा इन योजनाओं को अपनाकर अनेक किसान लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर चंद्रशेखर उपमंडलीय भू संरक्षण अधिकारी बनीखेत, डॉ विकास कपूर विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) सलूनी, कंवर सिंह खंड विकास अधिकारी सलूनी तथा अनिल डोगरा उद्यान विकास अधिकारी सलूनी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!