पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दोनों का राष्ट्रीय शोक
प्रदेश सरकार ने अवकाश के साथ सरकारी बैठकों तथा आयोजनों को किया स्थगित
चंबा 27 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने बीते कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की पुष्टि होते ही केंद्र सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025) की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के राजकीय सम्मान के लिए 7 दिन आधा झुकाया जाएगा। तो वही तीन दिन के लिए सरकारी तौर पर अवकाश भी दे दिया गया है। तथा सरकारी होने वाले आयोजन बैठके इत्यादि भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है।