बजोली-होली- लाहल ट्रांसमिशन लाइन की लीलो लाइन में 21 दिसंबर से शुरू होगा उच्च क्षमता का विद्युत प्रवाह
चंबा, 20 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक एचपीपीटीसीएल लाहल इंजीनियर राजसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 के० वी० डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बजोली-होली-लाहल की लीलो लाइन के टावर नंबर 06 से 220/66 के०वी० जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली तक 0.746 कि.मी. लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात 21 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 11 बजे से 220 के०वी० की उच्च क्षमता का विद्युत् प्रवाह शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि यह हाई वोल्टेज विद्युत् ट्रांसमिशन लाइन डल्ली गाँव के भद्रोली के समीप से होती हुई 220/66 के०वी० के जीआईएस उपकेंद्र हीलिंग-डल्ली पहुंचती है।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव को लेकर उन्होंने जनसाधारण से आग्रह किया है कि इस ट्रांसमिशन लाइन व इसके टावरों के नजदीक न जाएं और न ही इसे छूने की कोशिश करें तथा पालतू जानवरों को भी इस लाइन के नजदीक न जाने दें ।