नीलम जसवाल बनी स्नातन धर्म महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा, समर्थकों में खुशी की लहर
चंबा 26 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
नीलम जसवाल को स्नातन धर्म महिला मोर्चा का जिला अध्यक्षा नियुक्त किया गया है। पेशे से अध्यापिका रही नीलम जसवाल अब चंबा में स्नातन धर्म महिला मोर्चा की धार को तेज करेगी। स्नातन धर्म मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रनौत ने उनकी इस नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है।सनातन धर्म महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इस मौके पर नवनिर्वाचित स्नातक धर्म मंच की महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम जसवाल ने कहा है कि उन्होंने 15 साल तक बतौर अध्यापिका अपनी सेवाएं दी है । इस दौरान उन्होंने हमेशा बच्चों को सत्य अहिंसा दया और प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बचपन से ही धार्मिक कार्य में विशेष रुचि रही है और स्नातन धर्म के मूल्य के अनुसार ही जीवन को जीने का प्रयास किया है। महिला मोर्चा की कार्यकारिणी के पद पर रहते हुए उन्होंने हमेशा ही महिलाओं के अधिकारों की बात की है और बहनों और बेटियों की सहायता के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि सभी मातृशक्ति को साथ लेकर चलने का प्रयास करेगी और अपने परिवार को समाज को सनातन धर्म की परंपरा और मूल्यों के प्रति जागृत करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा और इसके साथ-साथ युवाओं को भी जीवन में धार्मिक मूल्यों का पालन करने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है सनातन धर्म मंच ने उसे जो भी दायित्व व जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी*सनातन धर्म मंच के जिला अध्यक्ष राकेश बिज ने दी नव नियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष को बधाई*इस मौके पर सनातन धर्म मंच चंबा के जिला अध्यक्ष राकेश बिज ने नव नियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम जसवाल को बधाई देते हुए कहा है कि मंच ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी और संगठन को नई बुलंदियों पर लेकर जाएगी। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहां है महिलाओं व बहनों के हक को लेकर वह हमेशा से ही यह लड़ाई लड़ती आई है।