संजीव ठाकुर बने बनीखेत व्यापार मंडल के प्रधान, कुल 24 वोटो से जीत की दर्ज

संजीव ठाकुर बने बनीखेत व्यापार मंडल के प्रधान, कुल 24 वोटो से जीत की दर्ज

डलहौजी/चंबा 30 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

आज बनीखेत व्यापारमंडल के प्रधान को लेकर चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें समस्त बनीखेत के छोटे बड़े व्यापारियों ने भाग लिया बता दें कि गत सप्ताह जो प्रधान बनने की दौड़ में तीन व्यापारियों ने अपने नाम दिए थे जिनमें की विजय इलेक्ट्रॉनिक के मालिक विजय वर्मा, मेलाराम टंडन तथा संजीव ठाकुर थे। चुनावी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आज तय समय अनुसार सभी व्यापारी भुरू नाग देवता मंदिर परिसर में पहुंचे ।जहां आज विजय वर्मा ने इस चुनावी प्रक्रिया में भागना लेते हुए अपना नाम वापिस ले लिया तथा चुनावी दौड़ में मेलाराम टंडन तथा संजीव ठाकुर है शेष बचे ।

इस चुनावी प्रक्रिया में सभी 182 व्यापारियों के लिए पर्ची सिस्टम द्वारा वोटिंग की गई जिसमें की कुल 79 बोट मेलाराम टंडन के पक्ष में पड़े तो वही 103 वोट संजीव ठाकुर ने हासिल कर व्यापार मंडल बनीखेत के प्रधान पद पर काबिज हुए। यह बनीखेत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि व्यापार मंडल के प्रधान पद के लिए किसी चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। इस आयोजन को लेकर तमाम छोटे बड़े व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिला। अब आगामी व्यापार मंडल कार्यकारिणी के विस्तार हेतु जल्द ही रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!