बेसहारा गोवंशों के लिए बनीखेतवासियों ने कसी कमर उपमंडलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन
डलहौजी /चंबा 14 नवंबर मुकेश कुमार गोल्डी
बनीखेत के व्यापारमंडल, यूथ क्लब तथा ग्राम पंचायत द्वारा उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज से बनीखेत में आवारा घूम रहे गोवंशो की उचित देखभाल हेतु गौशालाओं में भेजना हेतु गुहार लगाई है। एक लिखित प्रार्थना पत्र में व्यापार मंडल यूथ क्लब एवं ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन से अपील की है कि बनीखेत में घूम रहे बेसहारा गोवंशों को गौशाला नैनी खड्ड या ऐसी सुरक्षित गौशाला में इंतजाम किया जाए जहां गोवंश ठंड से बच सके अगर बनी खेत की बात करें तो बनीखेत में पंचायत द्वारा गौशाला निर्मित की गई है किंतु बनी खेत के पद्दर में सर्दियों में प्रचंड ठंड पड़ती है तथा बर्फबारी के दिनों में उनकी देखभाल करना थोड़ा मुश्किल सा रहता है।
यूथ क्लब के प्रधान विश्वजीत कालू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों सूचना प्राप्त हुई थी एक गए जो अपने बछड़े के साथ ठंड में बेसहारा घूम रही थी जिसको आज उपमंडलाधिकारी डलहौजी अनिल भारद्वाज के सहयोग से नैनी खड्ड गौशाला भिजवा दिया गया। विश्वजीत कालू ने यह भी बताया कि वे चाहते हैं कि बनी खेत में तमाम बेसहारा घूम रहे गोवंशों तनुहट्टी गौशाला या नैनीखड्ड गौशाला भेज दिया जाए ताकि क्षेत्र में पड़ने वाली ठंड से भी यह गोवंश बच सके। साथ ही यूथ क्लब के प्रधान ने स्थानीय क्षेत्र वासियों से अपील भी की है कि वह ज्यादा से ज्यादा गोवंशों की सेवा हेतु आगे आए ताकि इन बेसहारा गोवंशों की कुछ मदद कर पुण्य की प्राप्ति हो सके।