ऑनलाइन कटा चालान ,वाहन मालिक के लिए बना परेशानी का सबब

ऑनलाइन कटा चालान, वाहन मालिक के लिए बना परेशानी का सबब

डलहौजी/चंबा 24 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

यातायात नियमों को सरल बनाने के लिए प्रदेश यातायत पुलिस ने ऑनलाइन चालानो की व्यवस्था की है जो पुलिस के लिए तो सरल है किंतु आम जनता के लिए कहीं ना कहीं परेशानी का सबब बनती दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत काम करने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी के समक्ष पेश आया उनका दुपहिया वाहन ( स्कूटी) एचपी 47-9399 उनकी धर्मपत्नी के नाम से पंजीकृत थी जो उनकी पत्नी ही उसे चलाया करती थी।

हुआ यह की 8 जुलाई 2021 को ट्रिपल राइडिंग करने की जुर्म में उनकी वाहन का चालान काटा गया था। इसके बारे में 2021 से अब तक उन्हें पुलिस द्वारा किसी प्रकार से भी सूचित नहीं किया गया था। हालांकि जुर्माना महज 100 रूपए का था। किंतु दुपहिया वाहन मालिक को किसी तरह से भी पुलिस द्वारा लिखित एवं दूरभाष के माध्यम से कोई भी सूचना नहीं दी गई इस बात का सतनाम सिंह नई को उसे समय पता चला जब उन्होंने अपने दुपहिया वाहन स्कूटी को बेच दिया और कागजी कार्रवाई को अमल में लाते हुए उन्हें पता चला कि 2021 का उनके वहां के नाम एक चालान काटा हुआ है। उन्होंने चालान पेशकर मामले को रफा दफा कर दिया किंतु अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कई उपभोक्ता है जिन पर पुलिस द्वारा ऑनलाइन चालान काटे गए हैं किंतु उन उपभोक्ताओं को इस बारे में कोई सूचना तक नहीं है।

इस सारे मामले हेतु पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बीते 3 साल का है और इस पर कार्यवाही करना थोड़ा मुश्किल रहता है किंतु चालानो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जैसे ही ऑनलाइन चालान करती है वैसे ही एक मैसेज जो है वह वाहन के मालिक तक एक टेक्स्ट मैसेज के रूप में पहुंच जाता है। जिसमें चलन हेतु जानकारी रहती है। कई बार ऐसा रहता है कि वाहन मलिक अपना फोन नंबर बदल कर लेते हैं। और नए नंबर को अपडेट नहीं करते तब भी यह समस्या आ जाती है। किंतु अगर ऐसी किसी तरह की कोई समस्या अगर चालकों के समक्ष आती है तो वह परिवहन ऐप के माध्यम से अपने वाहन हेतु किसी तरह का भी विवरण जांच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!