तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा अपना ही पड़ोसी ,कातिल आरोपी काबू मामला दर्ज
कांगड़ा 17 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के समीपवर्ती बनोली में बीते कल सोमवार को शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति की उसी के पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 44 वर्षीय रछपाल (काका) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रछपाल काका नुआला में भजन गा रहा था, इस दौरान आरोपी करनैल सिंह उर्फ छूनका मौके पर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया।इससे रछपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी छूनका ने घटना के बाद पुलिस थाना ज्वाली में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर में पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देने के उपरांत सब को परिजनों के हवाले कर दिया तथा आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपी ने हमला क्यों किया? इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि मृतक ट्रैक्टर चालक था, जबकि आरोपी गन्ने का जूस बेचने के अलावा अन्य कार्य करता था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अशोक रत्न ने बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।वहीं, इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों ने पंचायत प्रधान शोभा सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना जवाली में पहुंचकर रोष प्रकट किया। मृतक की पत्नी आशा देवी, बहन निर्मला देवी, भाई अमर सिंह सहित परिजनों ने कहा कि युवक रछपाल सिंह अपने गांव में ही नुआला में गया था कि वहां पर उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई।