राज कुमार बृजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

राज कुमार बृजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

चंबा 30 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज कुमार बृजेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने फाइनल मुकाबले में विजेता व उपविजेता टीमों तथा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपयुक्त चंबा ने कहा कि लगभग 2 महीने तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों द्वारा बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया है जिसके लिए आयोजक, प्रतिभागी टीमें तथा सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने फाइनल मुकाबले में विजेता व विजेता टीमों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागी टीमों को भविष्य में निरंतर उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंबा डोमिनेटर टीम विजेता तथा नघुई-2 टीम उप विजेता रही। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोहित, सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन दीपक तथा सर्वश्रेष्ठ बॉलर सचिन ठाकुर को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए राज कुमार बृजेंद्र सिंह क्रिकेट क्लब के महासचिव राजीव सहगल ने बताया कि 25 सितंबर से 30 नवंबर तक लगभग 2 महीनों तक चली इस प्रतियोगिता में जिला चंबा के विभिन्न हिस्सों से 120 टीमों के लगभग 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2005 से लगातार आयोजित की जा रही है तथा इस बार 20वीं बार इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजीव सहगल ने बताया कि इस जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला चंबा के ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि गत 20 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला प्रशासन चंबा का सदैव सकारात्मक सहयोग मिला है जिसके लिए वे जिला प्रशासन चंबा के आभारी है।

इससे पूर्व क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों का विधिवत स्वागत किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक राजा प्रेम सिंह, महासचिव राजीव सहगल , कोषाध्यक्ष कमल कांत गुप्ता, नरेंद्र मल्होत्रा, समीर, रजत बाली तथा अमित शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!