दिवाली में पटाखे बेचने हेतु डलहौजी प्रशासन ने जारी किए उचित दिशा निर्देश
डलहौजी/ चंबा 26 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
अनिल भारद्वाज उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक ने क्षेत्र के तमाम बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिवाली के त्यौहार को लेकर पटाखे वह अन्य ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री से आगजनी की घटनाओं की संभावनाओं के मध्य नजर उपमंडल डलहौजी के तहत अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र सदर बाजार, गांधी चौक बस अड्डा डलहौजी, बनीखेत बाजार एवं बाथरी बाजार के दुकानदार निम्नलिखित चयनित स्थान पर ही जाकर पटाखे बेच सकते हैं डलहौजी के लिए गांधी चौक सुभाष चौक तथा प्राइमरी स्कूल बस स्टैंड डलहौजी को चयनित किया है तो बनीखेत के लिए पद्दर मैदान बनीखेत, तथा बाथरी के लिए रामलीला ग्राउंड बाथरी को चयनित किया गया है। उपमंडलाधिकारी डलहौजी ने सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं समस्त व्यापारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि 30 अक्टूबर से पहले उपमंडलाधिकारी कार्यालय डलहौजी से लाइसेंस अथवा परमिशन लेना सभी पटाखा विक्रेताओं के लिए अनिवार्य होगा। और जो भी व्यापारी बिना परमिशन अथवा लाइसेंस के पटाखे बेचता पाया जाता है तो उस पर उचित कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा।