विधानसभा अध्यक्ष जिला स्तरीय दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
चंबा,11 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 अक्तूबर को सांय 7 बजे सिहुंता में जिला स्तरीय दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शामिल होंगे । विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि वह 12 अक्तूबर को शाम 6 बजे शाहपुर से सिहुंता पहुंचेंगे तथा 7 बजे जिला स्तरीय दशहरा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेंगे । विधानसभा अध्यक्ष 13 अक्तूबर को दोपहर बाद धर्मशाला रवाना होंगे।कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 15 अक्तूबर को देर सांय सिहुंता पहुंचेंगे।विधानसभा अध्यक्ष 16 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में पीजी कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे तथा महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। 17 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष बकलोह में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल होंगे।विधानसभा अध्यक्ष18 अक्तूबर को शिमला के लिए रवाना होंगे।