पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के बच्चों ने आज एनडीआरएफ के दल से आपदा प्रबंधन के सीखे गुर
डलहौजी/ चंबा 12 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
एनडीआरएफ नूरपुर जिला कांगड़ा के दल ने मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के बच्चों एवं समस्त कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया बता दें कि इस आयोजन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आपदाओं के वर्गीकरण और उनके स्वरूप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां सांझा की गई तो वहीं छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में समझाया गया तथा इस बारे में उनसे सवाल जवाब भी किए गए छात्रों से चर्चा के बाद एक कार्यशाला के दौरान घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में पूर्व चिकित्सा तथा आपदा स्थिति में से निकलने के सुरक्षात्मक उपाय बताए गए।
इस दौरान सीपीआर के बारे में भी जानकारी दी की गई। बताए गए उपायों का बच्चों को प्रयोग करके दिखाया गया और बच्चों ने भी अभ्यास किया एनडीआरफ के दल के सदस्यों द्वारा किसी भी आपदा में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई तथा ऐसी स्थिति में आप कैसे दूसरों के लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं। इस आयोजन को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्य करमजीत कौर ने आए हुए समस्त दल का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा कामना की कि भविष्य में भी बच्चों को ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया जाता रहेगा।
इस आयोजन में जहां एनडीआरफ 14th बटालियन जसुर नूरपुर जिला कांगड़ा के प्रभारी आदेश तो वहीं सहप्रभारी राजेश ने सभी स्कूल प्रबंधन तथा स्कूली बच्चों को इस आयोजन में सहयोग को लेकर धन्यवाद किया । उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों ने बड़ी लगन और शिद्दत के साथ उनके द्वारा बताई की जानकारी को ग्रहण किया । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन सभी जानकारीयों से आपदा के समय में खुद की मदद करेंगे साथ ही और ओरों की मदद के लिए भी सहायक सिद्ध होंगे।