
श्री सनातन धर्म सभा ऐनन माता की बैठक संपन्न, वार्षिक भंडारे की तैयारियों पर चर्चा
डलहौजी / चंबा 16 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
श्री सनातन धर्म सभा ऐनन माता की बैठक आज मंदिर स्थित कार्यालय में सभा के अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर परिसर में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई तथा वार्षिक भंडारे को सफल बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभा के सभी सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और भंडारे से जुड़े विभिन्न कार्यों का उचित आवंटन किया गया।इस वर्ष श्री सनातन धर्म सभा ऐनन माता का वार्षिक भंडारा 6 अप्रैल, रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाएगा। सभा ने समस्त श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस धार्मिक आयोजन में भाग लें तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।सभा ने सामाजिक उत्तरदायित्व को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि गांव नडड के एक युवक, जो कार्य के दौरान छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था और वर्तमान में पठानकोट के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है, उसकी आर्थिक सहायता की जाएगी। सभा ने इस सहयोग को समाज सेवा की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया।सभा के अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।बैठक में मुख्य संरक्षक उमेश नंदन, महासचिव अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविंद अरोड़ा, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, रामकृष्ण ठाकुर, सदस्य तब्दीश कुमार, पंडित किशोर शर्मा, देवराज ठाकुर, सुशील कुमार एवं अशोक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।