ज्वाली में 16 पेटी अवैध शराब सहित दो युवक काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 5 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना ज्वाली के दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल ने गांव तालीया में नाकाबंदी को अंजाम दिया था जहां आने जाने वाली गाड़ियों का शक्ति आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान टोयोटा इनोवा कार एचपी 62- 2022 को रोका गया जिसमें सवार युवक घबरा गए और पुलिस को बातों में उलझाने की कोशिश करने लगे। किंतु मुस्तैद पुलिस ने उनकी बातों को दरकिनार करते हुए कर की तलाशी ली तो कार में से अवैध रूप से लाई जा रही 16 पेटी (192 बोतल 1लाख 44 हजार मिलीलीटर) अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों के खिलाफ हिमाचल आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान आनंद कुमार पुत्र मदनलाल निवासी पपलाह डाकघर ताकोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा तथा विशाल कुमार पुत्र ओंकार निवासी भुतिंयार तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।