चंबा 21 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
जनजाति क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत खड़ा मुख- होली मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हेवी ड्यूटी जॉब नंबर ट्रक होली से सामान खाली करके चंबा की तरफ आ रहा था कि अचानक तुंधा मोड पर चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक नीचे रावी नदी के किनारे पर जा गिरा।
पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों को जैसे ही दुर्घटना का पता चला उन्होंने तुरंत बचाव कार्य को अंजाम देते हुए स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रवाना किया। थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।