जसूर में 09.76 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित पालमपुर के चार युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
कांगड़ा 16 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नूरपुर के तहत जसूर पुल नजर पीर बाबा मंदिर के पास नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें की चार युवकों को 9.76 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पुलिस दल द्वारा चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर मध्य द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपी युवकों की पहचान रिशु पुत्र दिलीप कुमार मन्नत पुत्र अजय कुमार परम पुत्र राजकुमार आदित्य पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है यह चारों आरोपी पालमपुर के रहने वाले हैं। यह सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस काफी हद तक नकल कसने में कामयाब रही है तथा भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर अपने अभियान को जारी रखेगी।