हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के जागरूकता शिविर 5 से 7 अप्रैल तक

चंबा, 04 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में जिले में 5 से 7 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।शिविरों की शुरुआत 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे वन विश्रामगृह साहू में होगी। इसके बाद 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे चौगान मैदान, चुवाड़ी में और 7 अप्रैल को प्रातः 11 बजे ईको टूरिज्म पार्क, होली में शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में श्रमिकों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं, पंजीकरण प्रक्रिया और कल्याणकारी लाभों की जानकारी दी जाएगी।अधिकारी ने जिले के सभी श्रमिकों से इन शिविरों में भाग लेने का आह्वान किया ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें।