चिलामा को 10 सालों के अथक प्रयासों के बाद दौबारा मिला अपना राशन का डिपो, स्थानीय लोग गदगद

चिलामा को 10 सालों के अथक प्रयासों के बाद दौबारा मिला अपना राशन का डिपो, स्थानीय लोग गदगद

चुवाडी़/ भटीयात 13 जनवरी बबलू पठानिया

चिलामा वासियों के लिए आज का दिन बहुत खुशी का दिन है। आज से 10 वर्ष पहले 2014 को 2/4 बाजार की डीपू को 1/4बाजार के डीपू के साथ मर्ज कर दिया गया था । जिस के कारण चिलामा और 2/4 के बाजार के लोगो को अपने राशन लेने के लिए बकलोह के डीपु होल्डर को पास जाना पड़ता था। जिससे यहां लोगों के अपने डिपो का राशन लेने के लिए भारी भरकम पैसे खर्च करके जाना पड़ता था जिससे उनको काफी आर्थिक उठानी हानि पड़ती थी। 2018 मे यहां के स्थानीय निवासी जितेंद्र राणा के द्वारा इस मुद्दे को डीसी चंबा के आगे उठाया गया परन्तु फिर भी इसका कुछ लाभ नहीं हुआ। अंत में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई उन्होंने दोबारा से इस मुद्दे को भाटिया के विधायक एवंम विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी के आगे स्थानीय लोगों की ओर से इस मुद्दे को रखा गया। कुलदीप सिंह पठानिया जी ने उसी वक्त तुरंत कार्रवाई करते हुए। चिलामा और 2/4 बाजार के लोगो लिए उनके उचित स्थान पर डिपो खोलने का लिए खाद्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिसे आज दुबारा से पूरे 10 साल के कठिन परिश्रम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सागर गुरुंग के अगुवाई में रिबन काटकर पूरा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद लोगों के लिए सरकारी डिपो खोल दी गई है। जिसके लिए समाज सेवक जितेन राणा कैप्टन सागर गुरुंग, ओर समस्त महिला मंडल और समस्त चिलामा और 2/4बाजार के निवासियों कि और से भाटियात विधानसभा के तेज तरार विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी का दोबारा से चिलामा में डिपो खुलवाने के तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!