वाल्मीकि मंदिर डलहौजी छावनी में प्रभु वाल्मीकि मूर्ति स्थापना की गई, लंगर का भी हुआ आयोजन
डलहौजी/चम्बा 7 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
महर्षि वाल्मीकि मंदिर डलहौजी छावनी में आज महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया गया जिसमें वाल्मीकि समाज के समस्त लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इस आयोजन को लेकर वाल्मीकि सभा डलहौजी छावनी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान वाल्मीकि की भव्य मूर्ति कि आज विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत स्थापना की गई तथा आए हुए समस्त वाल्मीकि समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में प्रभु वाल्मीकि का आशीर्वाद भी प्राप्त किया उन्होंने बताया कि आज इस आयोजन में भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया था। प्रभु वाल्मीकि को भोग लगाने के उपरांत लोगों ने प्रसाद रूपी लंगर भी ग्रहण किया। बता दें कि वाल्मीकि सभा डलहौजी छावनी वाल्मीकि जयंती को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है और वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा, भजन कीर्तन के इलावा भव्य लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।