विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन संपर्क मार्गो के निर्माण हेतु रखी आधारशिला
भटीयात (चुवाड़ी) 15 जनवरी बबलू पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत दुर्गम ग्राम पंचायतों में पेयजल की लगातार व्यवस्था से वंचित शेष गांवों के लिए 100 करोड़ रुपयों की धनराशि से परियोजना प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। परियोजनाओं के शुरू होने से इन क्षेत्रों में अगले 20-25 वर्षों तक पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा। विधानसभा अध्यक्ष बीते कल मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गतलियाला दी धार गाँव में बड़ीधार संपर्क मार्ग के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने के मार्ग का भूमि पूजन किया । उन्होंने संपर्क सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रमों की निरंतरता में ग्राम पंचायत परछोड़ के तहत जाजड़ी गला- सामना बासा संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इन तीनों संपर्क मार्गों के निर्माण कार्यों पर लगभग 3 करोड़ रूपयों की धन राशि व्यय होगी। साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूरा करने को निर्देशित किया । विधानसभा अध्यक्ष ने पातका- हाथीधार संपर्क मार्ग को बड़ीधार से छतरील गांव तक जल्द विस्तार देने का आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दो वर्षों के दौरान इस संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों पर 18 करोड़ रूपयों की राशि को व्यय करने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत सड़क की सुरक्षा दीवारों को बनाने के साथ पक्का करना भी शामिल है। कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले देहर खड्ड के समीप लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरनोटा – टिकरी समोट तथा पातका-रायपुर संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य तथा 14 करोड़ रूपयों की राशि से निर्मित होने वाली देहर खड्ड उठाऊ सिंचाई योजना के निर्माण कार्य को भी शुरू किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने जाजड़ी गला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत लगभग 150 के करीब ऐसे गाँव है जो सड़क सुविधा से वंचित है। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वर्ष 2026 तक सभी गाँव को सड़कों से जोड़ दिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया । सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद चेला, सदस्य निदेशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार चंबियाल, महासचिव ज़िला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण डलहौज़ी वृत्त दिवाकर सिंह पठानिया,वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गण मान्य लोग उपस्थित रहे।