परवेज अली भट्ट को ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर चंबा के मुसलमानो में खुशी की लहर
डलहौजी/चंबा 11 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी के चुनावों में जिला चंबा से संबंध रखने वाले समाजसेवी परवेज अली बट्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्ञात हो कि सोसायटी के चुनाव रविवार को ज्वालामुखी में संपन्न हुए जिसमें कि प्रदेश भर से आए सोसायटी के प्रतिनिधियों ने परवेज अली बट्ट को सर्वसम्मति से सोसायटी का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना। बट्ट को प्रदेश स्तर पर यह अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने पर उनके निवास स्थान चुराह में भी ख़ुशी का माहौल है। सोमवार को काफी संख्या में लोग बट्ट को बधाइयां देने के लिए पहुंचे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारी मिलने पर परवेज अली बट अल्पसंख्यकों की एक बुलंद आवाज बनेंगे। उल्लेखनीय है कि परवेज अली बट्ट का परिवार जिला चंबा में हमेशा ही हिंदू मुस्लिम भाईचारे को महत्व देता आया है। परवेज अली बट्ट जहां समाजसेवा में ही अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। वहीं जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के खुशनगरी में व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बोंखरी मोड़ में बट्ट द्वारा आईटीआई व बोंखरी मोड़ में नर्सिंग कॉलेज भी संचालित किया जा रहा है। अपने संस्थानों में बट्ट द्वारा कई गरीब वर्ग के युवाओं को निशुल्क व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। अब तक कई जरूरतमंद युवा परवेज अली बट्ट के शिक्षण संस्थानों में निशुल्क व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर नौकरी प्राप्त कर अपना व अपने परिवारों का जीवन भी संवार रहे हैं। उधर बट्ट ने उन्हें आल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश के मुस्लिम समुदाय का आभार जताया है। बट्ट ने कहा कि सोसायटी के प्रतिनिधियों ने जिस उम्मीद से उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है उस उम्मीद पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं मुस्लिम समुदाय की मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाकर मांगों व समस्याओं का यथा संभव निदान करवाएंगे।