पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
डलहौजी / चंबा 17 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
मंगलवार को पीएम श्री केंद्र विद्यालय बनीखेत में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का सफल आयोजन हुआ जिसमें नामित अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने इस आयोजन की अध्यक्षता की इस बैठक में डॉक्टर विजय नाग सोमराज अरोड़ा पूनम सीमा अरोड़ा डॉक्टर कुंवर विश्व दीप सिंह सुनील कुमार कृष्ण कुमार के अलावा अन्य के सदस्य मौजूद रहे।
इस आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्य कमलजीत कौर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा इस बैठक में विद्यालय में आगामी एवं दूरगामी विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण के बारे में चर्चा तथा रूपरेखा तैयार की बैठक में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियां का विवरण प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विद्यालय में किया जा रहे सभी कार्यों का अवलोकन भी संक्षेप में आए हुए सीएससी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
बच्चों के लिए खरीदे गए स्कूली सामान जैसे बेंच पुस्तकालय के लिए किताबें के अलावा स्कूल का निरीक्षण भी करवाया गया। कमेटी के अध्यक्ष ने स्कूल के विभिन्न कार्यों पर अपनी सहमति जताते हुए प्रशंसा भीगी तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य ने इस आयोजन को लेकर आए हुए सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और भविष्य में स्कूल के प्रति अपने उत्तम विचारों तथा सहयोग की कामना भी की।