जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा द्वारा एडवाइजरी जारी, ऑरेंज अलर्ट के चलते हर जिलावासी एवं बाहरी पर्यटक रहे सावधान
चंबा 17 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 20 फरवरी तक जिला चंबा में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बर्फबारी एवं बारिश (ऑरेंज अलर्ट)की चेतावनी जारी की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा द्वारा जिला के हर क्षेत्रवासी और बाहर से आए हुए सैलानियों को यह एडवाइजरी जारी की गई है कि वह आने वाले दो दिनों में सावधान रहे।
1-बारिश हिमसखलन में भूस्खलन संभावित क्षेत्र में तथा ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से बचें
2-खराब मौसम में ट्रैकिंग करना तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक सिद्ध हो सकता है
3-बिजली चमकने की सूरत में काम से कम 30 मीटर तक घरों में सुरक्षित इमारत के अंदर ही रहना उचित होगा
4-नदी नालों में न जाए क्योंकि अचानक जलस्तर बढ़ने का खतरा रहता है
5-मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर ध्यान दें तथा रेडियो टेलीविजन या सोशल मीडिया के माध्यम से अपने आप को अपडेट रखें
6-ग्राम पंचायत प्रधानों उप प्रधानों गैर सरकारी संगठन ट्रैक्टर्स एवं पैदल यात्रियों से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा अनुरोध करता है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें।