ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों में 21, 22 व 23 नवंबर को होगी ग्राम सभा बैठक- उपायुक्त अपूर्व देवगन
चंबा, 18 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 21, 22 व 23 नवंबर को ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठक के लिए कार्यसूची (एजेंडा) को तैयार कर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है ।साथ में ग्राम सभा बैठक के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालन करने सहित बैठक को प्रातः 11 से शुरू करने को निर्देशित किया गया है ।ग्राम सभा बैठक के दौरान कार्यसूची (एजेंडा) की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस दौरान गत बैठक की पुष्टि, आय-व्यय विवरण का अनुमोदन,वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीपीडीपी का अनुमोदन,वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15वां वित्त आयोग सेल्फ का अनुमोदन, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा सेल्फ का अनुमोदन, तंबाकू मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं समस्त गांव को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित करना, क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं समस्त गांव को क्षय रोग मुक्त घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित करना एवं निक्षय मित्र घोषित करना, आयुष्मान भव योजना, हिम केयर, योजना सहारा योजना का प्रचार-प्रसार तथा ग्राम सभा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उक्त अभियान के बारे जानकारी के लिए समय प्रदान करना, जारी वित्त वर्ष के दौरान आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए मनरेगा अभिसरण, मासिक धर्म स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अपराजिता कार्यक्रम के तहत जिला की लड़कियों व महिलाओं को जागरूक करना व व्यापक व प्रचार प्रसार, बीपीएल सूचियां की समीक्षा के अतिरिक्त अग्नि सुरक्षा उपाय पर चर्चा तथा अग्नि सुरक्षा उपाय हेतु आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए मनरेगा में कार्य योजनाओं के शैल्फों का अनुमोदन, समर्थ के मदों पर मंथन को सम्मिलित करना और विकसित भारत संकल्प के बारे में चर्चा करना शामिल है।उपायुक्त ने सभी गांव वासियों एवं विशेष कर युवा वर्ग का ग्राम सभा बैठक में भाग ओलेने का आह्वान किया है।