जिला चंबा में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
चंबा 30 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जालम भारद्वाज इस अवसर पर डॉ आत्मिका नायर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं से आए हुए चिकित्सा अधिकारी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, फार्मेसी ऑफिसर और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे. जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला में क्षय रोग से जुड़े नए दिशा निर्देशों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही कार्यशाला में कफ सिरप सर्विलांस, टी बी मुक्त पंचायत अभियान और एडवर्स ड्रग रिएक्शन एंटी टी बी ड्रग मैनेजमेंट के बारे में बताया गया इस अवसर पर डॉक्टर संजय कश्यप द्वारा एनटी टी बी ड्रग और डी टी बी सी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई .