जिला चंबा में निर्माणाधीन स्कूल भवनों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

जिला चंबा में निर्माणाधीन स्कूल भवनों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

चंबा 22 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

जिला चंबा में निर्माणाधीन स्कूल भवनों के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला में निर्माणाधीन स्कूल भवनों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों भवनों का अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुका है उनके शेष कार्य को अन्य शुरू न हो सकने वाले कार्यो से बजट डाईवर्ट कर पूरा किया जाए। बैठक में जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्माणाधीन स्कूल भवनों वारे विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला के विभिन्न विधालयों में अध्यापकों के रिक्त पदों के कारण विधार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न होने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने वारे विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे विधालयों में वर्चुअल अध्यापन के लिए विस्तृत रुपरेखा तैयार की जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दिवाकर पठानिया, उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ज्ञान चंद,  जिला परियोजना अधिकारी (प्लानिंग) जीवन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!