जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , कई अस्वस्थ लोगों ने उठाया लाभ
चंबा 11 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
स्वास्तिक हॉस्पिटल पठानकोट एवं प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के आपसी परस्पर सहयोग से बीते कल जिला मुख्यालय के चौगान नंबर 2 में नि: शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें स्वास्तिक हॉस्पिटल पठानकोट के एम.डी. सुमित गुप्ता (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ) के द्वारा खून की उलटी , पेट में पानी भरा , पैंक्रिअटिटिस , पीलिया , अलसर व् पेट से सम्बंधित 138 रोगियों की जाँच की व् निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की साथ ही आधी दरों में फ़िब्रो स्कैन के टेस्ट भी किए गए |
बता दे प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था समय-समय पर गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए ऐसे आयोजन करवाता आ रहा है ताकि उन्हें घर द्वार ऐसी स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध हो सकें और लोग भी इसका भरपूर लाभ ले सकें।इस आयोजन में स्वास्तिक हॉस्पिटल पठानकोट से एम.डी. सुमित गुप्ता , दीप्ति, राजेश वर्मा, हितेश महेंद्रू, रोहित ठाकुर, और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से अरुण महाजन , हरी पंडित , सुरेश ठाकुर , अंजलि , दिव्यांशु , हार्दिक , गणेश , निरंजन , दीपक भाटिया मौजूद रहे |