जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीती रात जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नूरपुर के अंतर्गत ब्राह्मण दा नाला( झिकली खन्नी) में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रात अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रही 8 जेसीबी व 8 टिप्पर को जब्त किया गया।
उन पर खान और खनिज अधिनियम के 21(1) व भारतीय दंड संहिता की धारा 379 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस नूरपुर पूरी तरह से मुस्तैद है और खनन माफिया और नशा माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में है। खनन माफिया एवं नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।