कांगड़ा 5 अगस्त चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा चलाएंगे नशे के अभियान के अंतर्गत बीते पहली अगस्त को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया में नाकाबंदी के दौरान अशोक कुमार पुत्र जोगिंदर पाल निवासी गांव में डाकघर गन्ना पिंड तहसील फ्लोर जिला जालंधर पंजाब के कब्जे से कुल 266 ग्राम चिट्टा हीरोइन जब किया गया था जिस पर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था इस मामले की तफ्तीश को जब जिला पुलिस द्वारा आगे बढ़ाया गया तो पाया कि आरोपी पिछले चार-पांच साल से गांव छन्नी डमटाल में रह रहा है इस सूचना पर रफी के रिहायशी मकान में छापेमारी की गई जिसमें कुल 52 हजार रूपए बरामद किए गए इसी मामले के तहत पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि उपरोक्त आरोपी अमृतसर से हेरोइन चिट्ठा लेकर आया था जिस पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया बीते कल यानी 4 अगस्त को इस विशेष टीम ने दक्षता से कार्य करते हुए हेरोइन चिट्टा के मुख्य सप्लायर हरकिशन जीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को चिट्ठा सप्लाई में शामिल गाड़ी नंबर पीबी 14 डी 9000 इनोवा सहित अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया मुख्य सप्लायर से पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इससे पूर्व व हिमाचल में 10 से 12 बार चिट्टा सप्लाई कर चुका है पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि अंतर राज्य ड्रग माफिया की कमर तोड़ी जा सके। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला नूरपुर द्वारा की गई है।