जिला सतर्कता विभाग चंबा एवं नापतोल विभाग की सांझा करवाई, जिला मुख्यालय की दो गैस एजेंसींयों पर दी दबिश
चंबा 7 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला मुख्यालय की एक गैस एजेंसी में छापा मारकर विजिलेंस और माप-तौल विभाग की सांझा टीम ने सिलिंडरों में कम गैस निकलने पर एजेंसी मलिक को नोटिस जारी किया है। दो गैस एजेंसियों में छापा मारा गया।जारी नोटिस में कंपनी संचालक से सिलिंडरों में कम गैस होने का कारण भी पूछा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर गैस एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गैस एजेंसी संचालक को 10 से 25 हजार रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है। वहीं, एक गैस एजेंसी में व्यवस्था सही पाई गई है। विजिलेंस और माप-तौल विभाग की संयुक्त दबिश के बाद समस्त जिला चंबा के गैस एजेंसी संचालकों में हड़कंप मच गया है।जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जगह घरेलू गैस सिलिंडरों में कम गैस होने और सिलिंडरों से पानी निकलने संबंधी कई शिकायतें विजिलेंस और माप-तौल विभाग के पास पहुंची हैं।
इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते विजिलेंस से एएसपी विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई मेंं विभागीय टीम और माप-तौल विभाग के सहायक नियंत्रक की अगुवाई में विभाग टीम ने पहले एक गैस एजेंसी में दबिश दी। गैस एजेंसी में व्यवस्थाएं सही पाई गईं। इसके बाद संयुक्त टीम दूसरी गैस एजेंसी पहुंची। यहां कुछ गैस सिलिंडरों में गैस कम पाई गई। इसे लेकर माप-तौल विभाग ने एजेंसी मालिक को नोटिस जारी किया है। एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गैस एजेंसी मालिकों के खिलाफ हमें बीते काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि सिलेंडरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को दर्शाई गई मात्रा से कम गैस मिल रही है। इसी के मध्य नजर जिला सतर्कता विभाग एवं नापतोल विभाग द्वारा सांचा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय की दो गैस एजेंटीयों पर दविश दी गई।