जिला सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई,निजी रिहाईशी मकान में पकड़े गए अवैध रूप से सरकारी सीमेंट के 14 बैग, मामला दर्ज
चंबा 24 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला मुख्यालय के साथ के लगती ग्राम पंचायत करियां के एक निजी मकान के निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा सरकारी सीमेंट पकड़ा है। मामले की सूचना मिलते ही जिला सतर्कता विभाग के दल द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करने पर 14 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग ने यह मामला पुलिस महकमे को सौंप दिया है। तो वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है । बता दें कि देस राज गांव गुआं डाकघर सुनारा तहसील और जिला चंबा यह सीमेंट की बोरियां कहां से लेकर आया और यह बोरियां उसे किसने दी पुलिस जांच में जुट गई है विजिलेंस टीम को सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति ने अपने घर का निर्माण कार्य शुरू कर रखा है और इसमें सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से टीम ने व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में दबिश दी जहां 14 सीमेंट के बैग के पाए गए। विजिलेंस विभाग के सहायक अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मुख्यालय में जांच अधिकारी न होने के कारण पुलिस विभाग को यह मामला सौंपा गया है। 14 बैग सीमेंट के बरामद किए गए हैं तथा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
तो वही इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।