गीत, संगीत के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान
चंबा, 17 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र भटियात के सिहुंता, टुंडी , समोट और चुवाड़ी, विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के सलूणी, व्याना, कालाटोप व बाथरी, विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत सेईकोठी व तिस्सा-2, में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रमों की निरंतरता में विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत सचुंई, खणी, तुर व धिमला में भी कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के प्रथम चरण में ‘राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना’ के तहत ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। लोगों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से अवगत करवाते हुए कलाकारों ने बताया कि योजना के तहत विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों के बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करना है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 01 हजार रुपये प्रतिमाह और उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।इस दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गों के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इसके अलावा लोगों को मदर टैरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना सहित कृषि एवं समाज कल्याण की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा विशेष कर युवाओं में नशे की बढती घातक प्रवृत्ति से बचाव को लेकर अभिभावकों को एतियात रखने का भी आग्रह किया।उन्होंने बताया कि नाश एक धीमा जहर है जो युवाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर बनाता है।कार्यक्रम में सभी स्थानों पर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।