खेल से सीखें “मेहनत, संघर्ष और समर्पण” नाग राज चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

सलूणी/ चम्बा 4 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
ग्राम पंचायत सलूनी के देवगाह में आयोजित नाग राज चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हमने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।खेल जीवन में मेहनत, संघर्ष और समर्पण के महत्व को सिखाता है। इसी उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सके और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित किया जा सके।

प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबले खेले। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया।समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। हमने सभी युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।इस सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष श्री परवीन्द्र शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री सुमित जी सहित पूरी आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी। ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने में सहायक होते हैं और क्षेत्र में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।
