
18 मार्च को होगी सन्धारा में मछली पकड़ने हेतु नीलामी प्रक्रिया :- सहायक निदेशक मत्स्य पालन विभाग चंबा
डलहौजी/चंबा 13 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
दी लाहडी़ सन्धारा मत्स्य सहकारी सभा समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि 18 मार्च को ठीक 2 बजे मत्स्य विभाग चंबा की देखरेख में नीलामी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। समिति ने समस्त सदस्य ठेकेदारों से आह्वान किया है कि 18 मार्च को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि नीलामी को पूर्ण रूप से कामयाब किया जा सके। मत्स्य समिति के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष 21 फरवरी तथा 10 मार्च को भी बैठकों का आयोजन किया गया था

किंतु नीलामी प्रक्रिया को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी किंतु अब सर्व सहमति से निर्णय ले लिया गया है कि 18 मार्च दोपहर ठीक 2 बजे गांव सन्धारा के मत्स्य कार्यालय में नीलामी परिक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। तो वही इस नीलामी हेतु जय सिंह भारद्वाज सहायक निदेशक मत्स्य विभाग जिला चंबा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य कार्यालय सन्धारा में जो नीलामी रखी गई है उसके लिए सभी पंजीकृत ठेकेदार तथा समितियां भाग ले सकती हैं और जो भी सरकारी तौर पर पंजीकृत हो वह इस नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।