कंडवाल में 39.54 चिट्टा (हीरोइन) मामले में चौथी गिरफ्तारी, पंजाब का है ये नशा तस्कर
कांगड़ा 28 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
24 जनवरी को पुलिस चौकी कंडवाल के दल द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक कार एचपी 24सी-0153 जिसमें सवार तीन लोग को नशे की खेप कुल 39.54 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी ,जिनकी पहचान विवेक चौधरी पुत्र सुरेश चंद निवासी हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा, आशीष पुत्र ओंकार चंद निवासी गांव में डाकघर धार जसौट तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा एवं तीसरा आरोपी लकी पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी धार हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई थी।
इसी मामले को जिला पुलिस द्वारा आगे बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों से पूछताछ तथा जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया गया तो पाया कि इसी मामले का एक और आरोपी सुखराज सिंह उर्फ सूख्खा पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव चौवाल तहसील व जिला तरणतारण पंजाब से यह सारी नशे की खेप सुखराज उर्फ सुख्खा से ही हासिल की थी। जिसको लेकर जिला पुलिस बीते दिनों से शक वाली जगहों पर दबीश दे रही थी।
किंतु आज जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए सुखराज और सुख्खा को उसके घर तरन तारण पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल। सुख्खा की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में कुल चार व्यक्तियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी पुलिस जिला नूरपुर विशाल वर्मा द्वारा की गई है।