मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डलहौजी परिसर में नवरात्रों के उपलक्ष पर बच्चों को बांटा गया हलवा
डलहौजी/ चंबा 5 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डलहौजी परिसर में अधिवक्ताओं ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला डलहौजी के बच्चों को व समस्त उपस्थित लोगों को हलवा बांटा गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डलहौजी न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश मिस दिव्या शर्मा ने विशेष पूजा अर्चना कर समस्त लोगों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर न्यायालय का तमाम बार एसोसिएशन डलहौजी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।