प्रशामक देखभाल, बुजुर्गो की देखभाल एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं क़े लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
चंबा 10 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा बीते कल प्रशामक देखभाल, बुजुर्गो की देखभाल एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल क़े बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं क़े लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर क़े किया गया।
इस मौक़े पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी विशेष रूप से उपस्थित रहे!इस प्रशिक्षण क़े बाद ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जा कर आशा वर्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों एवं चिकित्सा अधिकारीयों क़ी सयुंक्त टीम क़े साथ मानसिक रोगियों, बुजुर्गों तथा असहाय ( दूसरों पर आश्रोत ) बीमार लोगों का पता लगाएंगे तथा ऐसे लोगों की देखभाल करेंगे तथा यदि उन्हें चिकित्सिय उपचार की जरूरत होगी तो उन्हें उपचार उपलब्ध करवाने में सहायता करेगे तथा समय – समय पर उनका फॉलो – अप करेंगे। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षका निर्मला ठाकुर, सी एच ओ सिनाक्षी मांडला, तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता जतिन कुमार ने प्रशिक्षक क़े तौर पर भूमिका निभाई।