हर वर्ष की भांति मार्च में ही होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
कांगड़ा 30 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2025 में ही अपनी वार्षिक परीक्षाएं करवाएगा। फरवरी में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी होना इसका कारण माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPSEB) मार्च 2025 में वार्षिक परीक्षाएं करवाएगा। फरवरी में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी होना इसका कारण माना जा रहा है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए दो हजार दो सौ पचास (2250) के करीब परीक्षा केंद्रों का गठन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण का कार्य शिक्षा बोर्ड प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ( CBSE) बोर्ड की ओर से फरवरी में परीक्षाएं करवाने की बात कही जा रही थी।इस पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अभ्यर्थियों में भी संशय बरकरार था कि एचपी बोर्ड भी अपनी परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करेगा। अफवाहों पर विराम लगाते हुए बोर्ड ने साफ कर दिया है कि फरवरी में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों का संपर्क बर्फबारी के कारण अन्य हिस्सों से कटा हुआ होता है। ऐसे में इन क्षेत्रों में परीक्षाएं करवाना उचित नहीं होगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड हर बार की भांति मार्च में ही परीक्षाएं करवाएगा। बोर्ड के सचिव “डॉ. मेजर विशाल शर्मा” ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होंगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का गठन और उनके निरीक्षण का कार्य शुरू किया है।