
88 ग्राम चरस सहित दो पंजाबवासी युवक काबू ,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी / चंबा 19 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब स्थानीय पुलिस द्वारा पंजाब के मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रंगे हाथों चरस सहित काबू करने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल वाहन सहित रोजाना की तरह गश्त पर था कि अचानक तलेरू के पास पुलिस वाहन एक तरफ खड़ा किया ,इस दौरान एक पंजाब नंबर पीबी 35 एएच 7702 मोटरसाइकिल भी लचोडी की तरफ वहां से आ रही थी जैसे ही पुलिसदल ने मोटरसाइकिल को हाथ देकर रूकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गये। जब दोनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की दोनों पुलिस को कुछ संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए ।पुलिस ने दोनों की शक पैदा करने वाली हरकतों के मध्य नजर जब तलाशी प्रक्रिया को अंजाम दिया तो दोनों के कब्जे से कुल 88 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल हुई।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 एवं 29 के तहत मामला दर्ज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों युवकों की पहचान 22 वर्षीय सौरभ पुत्र दलबीर सिंह निवासी गांव व डाकघर रानीपुर तहसील में जिला पठानकोट तथा 25 वर्षीय पारस पुत्र जोगेंद्र पाल निवासी गांव डाकघर रानीपुर तहसील में जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है। नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों युवकों को भारतीय न्यायिक सुरक्षा संहिता 35 के तहत नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है।