लिटिल एंजेल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत ने मनाया अपना सालाना पारितोषिक समारोह

लिटिल एंजेल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत ने मनाया अपना सालाना पारितोषिक समारोह

डलहौजी/ चंबा 25 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज लिटिल एंजेल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पाठशाला परिसर में मनाया गया इस आयोजन में शिक्षा विभाग से निवृत्त प्रधानाचार्य जेपी ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके आयोजन में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने जहां मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत गान प्रस्तुत किया तो वही आए हुए अभिभावकों में अन्य गणमान्य का स्वागत भी किया गया बता दे इस आयोजन में बच्चों ने अनेक तरह की प्रस्तुतियां पेश की जिनमें बच्चों ने अपनी लघु नाटक के रूप में विदेश में रह रहे बच्चों जिनके माता-पिता उनके वियोग में कैसे तड़पते हैं वैसे वाक्य को नाटक के रूप में पेश कर आए हुए सभी लोगों का मन मोहते होते हुए उन्हें जागरूक भी किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जेपी ठाकुर ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा तो वही उन्होंने स्कूल प्रबंधन का भी धन्यवाद किया। इस आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में जहां अभिभावक खुश नजर आए तो वही स्कूल प्रबंधन ने भी इस आयोजन को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं दिखाई इस आयोजन में प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया था जहां दूर से आए हुए अभिभावकों मेहमानों एवं बच्चों ने मिलजुल कर दोपहर के खाने का आनंद लिया। इस आयोजन को लेकर स्कूल के प्रबंधक विक्रम पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल बच्चों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तो वही स्कूल प्रबंधन बच्चों के खेल प्रतिभा कला एवं अन्य गतिविधियों में बच्चों को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जाते हैं ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को बखूबी निखार सके जिसमें स्कूल पर बंधन बच्चों की भरपूर मदद भी करता है उन्होंने स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को तो प्रोत्साहित किया ही साथ ही दूसरे बच्चों को भी आगे बढ़ाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!