बनीखेत में आज सब्जी से भरा ट्रक पलटा, स्कूटी और बाइक को नुकसान

बनीखेत में आज सब्जी से भरा ट्रक पलटा, स्कूटी और बाइक को नुकसान

डलहौजी/चंबा 15 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)


आज तड़के पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय उच्च महामार्ग (एनएच-154ए) पर बनीखेत के मुख्य बाजार ज्वाला माता चौक में सब्जी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ट्रक पठानकोट से चंबा की ओर जा रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक जैसे ही ज्वाला माता चौक के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे सीडीओ पर चढ़ गया, जिससे वह एक ओर पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल उसकी चपेट में आ गईं, जिससे दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी डलहौजी, जगबीर सिंह ने बताया कि घटना के कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई थी। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर पहले ट्रक से सब्जी खाली की और फिर ट्रक को सीधा कर रास्ते से हटाया।इस दौरान पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में भी जुटी रही। कुछ देर की मशक्कत के बाद मार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन मालिकों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!