क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में हत्या के आरोपी ने किया सरेंडर मिला 5 दिन का डिमांड

सलूणी /चंबा 17 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
सलूणी उपमंडल के पिछला डियूर पंचायत में क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद में एक खिलाड़ी की हत्या हो गई। आरोपी ने बैट से सिर पर वार कर साथी खिलाड़ी की जान ले ली और वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।मृतक की पहचान क्यूम खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी यासीन मुहम्मद बताया जा रहा है। घटना रविवार को पिछला डियूर पंचायत के जमोठ (हटला) में हुई, जहां युवक क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान क्यूम खान और यासीन मुहम्मद के बीच बहसबाजी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में यासीन ने बैट से क्यूम खान के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद यासीन फरार हो गया।पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, जिसके बाद उसने खुद पुलिस थाना किहार पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।इस बीच, मृतक क्यूम खान के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और अहम सबूत जुटाए। डीएसपी रंजन शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से और सबूत इकट्ठा किए जाएंगे।