लाहड़ में 5.35 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
मुकेश कुमार( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डलहौजी के दल द्वारा एनएच 154 ए पर स्थित गांव लाहड़ में नाकाबंदी के दौरान 26 वर्षीय आकाश पुत्र धर्मपाल वार्ड नंबर 4 धोबी मोहल्ला बनीखेत तहसील डलहौजी जिला चंबा व अन्य 40 वर्षीय बंटी पुत्र सुरेश कुमार मोहल्ला रामबाग जिला अमृतसर पंजाब के कब्जे से कुल 5.35 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। यह सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वहीं आज दोनों नशा तस्करों को माननीय अदालत में भी पेश किया गया।