लोकसभा चुनाव में विकलांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर बैठक आयोजित,एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने की अध्यक्षता
चंबा 26 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर आज एसीसीएइ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र -3चम्बा में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाना होगा ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि विकलांग मतदाताओं की सहायता हेतु चुनाव वाले दिन स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जाएगी तथा छोटे बच्चों वाली महिलायों को शिशुगृह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि अपंग मतदाताओं के लिए गाड़ियों के साथ साथ व्हील चेयर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चढक, प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, खंड विकास अधिकारी गिरिजा मनकोटिया, डॉ हरित पुरी व तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार उपस्थित रहे।