बनीखेत में गोवंशों की मदद में आगे आए समाजसेवी भारी बर्फ में पशुचारा एवं पीने के पानी का किया प्रबंध

बनीखेत में गोवंशों की मदद में आगे आए समाजसेवी भारी बर्फ में पशुचारा एवं पीने के पानी का किया प्रबंध

चंबा 2 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

ताजा हुआ हिमपात जहां एक तरफ किसानों बागवानों एवं होटल कारोबारीयों के लिए खुशी की लहर लेकर आया तो वहीं इसके विपरीत बेजुबान लावारिस गोवंशों के लिए मुसीबत ,इसी मुसीबत के मध्य नजर बनीखेत के कुछ युवाओं ने भारी हिमपात के चलते इन गोवंशों को एकत्रित कर बनीखेत के वार्ड नंबर 6 में निर्मित गौशाला में पहुंचा जहां उनके खाने-पीने का भी प्रावधान भी किया गया।अमित शर्मा, द्रुपद पठानिया एवं अभी चौहान द्वारा किया गया।

अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनी खेत में लंबे समय से लावारिस पशु देखे जा रहे हैं जो की आसपास के गांव वासियों द्वारा बनीखेत में छोड़े गए हैं इस बारे में उन्होंने एक विशेष अभियान भी चलाया था कि जिनके यह मवेशी हैं उनके घर पहुंच जाएं किंतु इन लावारिस मवेशियों को लेकर कोई भी आगे नहीं आया तथा यह मवेशी तेज़ बारिश कड़ाके की ठंड एवं बर्फबारी में जीने को मजबूर गोवंशों को लेकर हमने उनके रखरखाव एवं पालन पोषण का बीड़ा उठाया जहां इन्हें एकत्रित कर गौशाला तक पहुंचा तो वही उनके खाने पीने का भी उचित प्रबंध किया गया। अमित शर्मा ने यह भी बताया कि वह एवं उनके साथी यह चाहते हैं कि इन गोवंशों के रखरखाव हेतु हर एक को आगे आना चाहिए ताकि हमारे पूजनीय इन गोवंशों की रक्षा हो तथा करकड़ाती ठंड एवं भूख प्यास का शिकार न होना पड़े।

साथ ही अमित शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील की उनके घरों में बचा हुआ खाना, ढाबा एवं होटलों में बचा हुआ खाना सब्जी की दुकानों में खराब सब्जी इन पशुओं के काम आ सकती है। इसलिए हर कोई इन गोवंशों का सहयोग करें ताकि यह गोवंश लावारिसों की तरह यहां वहां ना घूमें और एक ही छत के नीचे इनकी गुजर बसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!