बनीखेत में आयोजित जोनल लेवल गर्ल्स अंडर 19 टूर्नामेंट में ककीरा का उम्दा प्रदर्शन, तो वही बनीखेत को मिली हार
डलहौजी/ चंबा 18 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बनीखेत में जिला स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंबा द्वारा जोनल लेवल गर्ल्स अंडर 19 टूर्नामेंट के अंतर्गत बीते कल हुए बैडमिंटन के मुकाबले में जहां ककीरा नाम मोरठू को हराया तो वही खो-खो प्रतियोगिता में भी मोरठू को ही हराकर ककीरा ने अपना दबदबा कायम किया,
कबड्डी के मुकाबले में रायपुर में भनाड़ को हराया तो वहीं वॉलीबॉल में बगढार ने चुवाड़ी के किड्स कैंप को धूल चटाई, तो वही भुनाड़ ने गरनौटा को हराया, सरोग ने समोट को तो वही समलेउ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिंहुता को हराकर बॉलीबाल में अपना दबदबा कायम किया। बता दें की कबड्डी के हुए मुकाबले में जहां गरनौटा ने डलहौजी को हराया तो वहीं नैनीखड ने बनीखेत को हराकर अपना दबदबा कायम किया।