मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 26 को तीन और 27 को इन नौ जिलों में हो सकती है बर्फबारी
शिमला 23 जनवरी चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
मौसम में बदलाव का असर आगामी दिनों में समूचे प्रदेश पर नजर नहीं आएगा। मौसम विभाग ने 26 जनवरी को तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि यह बर्फबारी भी अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर ही होगी। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी की संभावना है। इन तीनों जिलों के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना इस दौरान रहेगी। जबकि 27 को नौ जिलों में बर्फबारी और बारिश होने का अलर्ट विभाग ने जताया है।मौसम विभाग की मानें तो 27 को चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में कुछेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस अलर्ट में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना को शामिल नहीं किया है। मौसम विभाग ने 25 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है, जबकि 26 जनवरी से एक और विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में बनेगा ।