उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया बारगाह में बनने वाले इनडोर स्टेडियम स्थल का दौरा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया बारगाह में बनने वाले इनडोर स्टेडियम स्थल का दौरा

चंबा 18 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज पुलिस मैदान बारगाह में निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम स्थल का दौरा कर उपलब्ध करवाई गई भूमि का विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता बारे विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उप मंडल अधिकारी (नागरिक), राजस्व विभाग तथा ज़िला खेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए जो अतिरिक्त भूमि की आवश्यक है उसे चिन्हित कर पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान बारगाह के साथ इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, योगा, बॉक्सिंग और कुश्ती के अलावा स्विमिंग पूल की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, अधिशासी अभियंता (कार्यवाहक) लोक निर्माण दिनेश कुमार, नायव तहसीलदार बलदेव राज सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!