चुराह में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी, मामला दरजी पुलिस जांच में जुटी
तीसा/ चुराह 12 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर
चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नकरोड़ चांजू चरड़ा मार्ग पर बुधवार रात को चोरों के गिरोह ने रात के अँधेरे का फायदा उठाते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक चुरा ली जिससे जिससे पूरे क्षेत्र में चोरों को लेकर एक डर का माहौल पैदा हो गया है आए दिन चुराह में बाइक चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं लोग रात को अपनी गाड़ियां तो घर के बाहर लगा देते हैं परन्तु सुबह तक अपना वाहन मिलेगा या नहीं यह अब उम्मीद कम ही लग रही है । पिछले 6 महीनो से चुराह में बाइक चोरी के मामले काफी ज्यादा बढ गए हैं कुछ बाइक को ढूंढने में पुलिस ने कुछ हद तक सफलता हासिल कर ली है वहीं बीती सुबह शेर मोहम्मद सपुत्र गुलबा गांव थकयूंवा ग्राम पंचायत गड़फरी ने पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है की रात को उनकी बाइक नंबर एच पी 44-4008 को ज़ब घर के आंगन में नहीं देखा तो इधर उधर पता करने के बाद पता चला की किसी अज्ञात चोरों द्वारा बाइक को चुरा लिया गया है इसके बाद इन्होने शिकायत पत्र पुलिस चौकी नकरोड़. में दर्ज करवाया है तो वंही थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार का कहना है की बाइक चोरी की शिकायत पुलिस चौकी नकरोड़ में आई है उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है सी सी टी वी फुटेज खंगालें जा रहे हैं जल्दी ही इस गिरोह का पता लगाया जाएगा और सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।