एनएच 154ए तलगुट के पास हुई दुर्घटनाओं से बेखबर एनएच प्राधिकरण,दे रहा और हादसों को न्योता
डलहौजी / चम्बा 3 सितंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
एनएच 154 ए पर स्थित तलगूट के पास बीते 1 वर्ष में एक के बाद एक लगातार चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें जानी और माली दोनों तरह-तरह के नुकसान आम आदमी को झेलने भी पड़े हैं। बता दे अभी हाल ही में मणिमहेश यात्रा के लिए आए कुछ पंजाब वासी अपनी सफेद रंग की टियागो कार में भी इसी जगह अल सुबह दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत एवं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेकिन न प्राधिकरण ने टूटी फेंसिंग की जगह छोटे पत्थर लगाकर खानापूर्ति करती दिख रही है जबकि इन हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए न प्राधिकरण को इस जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए तो वहीं दूसरी और टूटी फेंसिंग को भी रिपेयर करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो सके। इस बारे में डलहौजी टैक्सी यूनियन बस अड्डा के सदस्यों ने एनएच प्राधिकरण पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस जगह को चौड़ा ना किया गया तो वह न प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार उन्होंने इस संकरे मोड को लेकर एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार को लिखित एवं मौखिक रूप से भी आगाह किया किंतु अभी तक न प्राधिकरण द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए गए। जो एक हैरानी का विषय है। स्थानी ग्रामीणों की भी मांग है कि एनएच पर जो स्पोर्ट खतरनाक है उन्हें चिन्हित किया जाए और वहां चेतावनी चिन्ह लगाए जाएं जिससे आने वाले बाहरी पर्यटक एवं वाहन चालक सतर्क हो सके।